रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंघठन के वार्षिक कलेण्डर का रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने विमोचन किया। साथ ही कुनबी समाज के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों एवं हर घर छत्रपती शिवाजी महाराज का छायाचित्र पहुंचाने की भी प्रशंसा की है।
इस अवसर पर कुनबी समाज के द्वारा सामुदायिक सामाजिक भवन निर्माण के लिए अनुदान की मांग पर विधायक शर्मा ने आगामी वित्तीय वर्ष में प्रदान करने पर सहमति दी। जिस पर छत्तीसगढ़ कुनबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत मुनेश्वर ने सामज की ओर से उनका आभार प्रकट किया। इस वर्ष पहली बार नए वर्ष के प्रारंभ होने के पूर्व ही सामाजिक कलेण्डर का विमोचन कर लिया गया। यह कलेण्डर कुनबी समाज महासंघठन छत्तीसगढ की अन्य शाखाओं में कल पहुंच जायेगा।
इस अवसर पर कुनबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत मुनेश्वर, प्रदेश सचिव अमित डोये, प्रदेश सह सचिव निकेश तितरमारे, प्रदेश महा सचिव हेमराज हत्तिमारे, सहित अन्य सदस्य पंकज ब्राम्हणकर, स्मितल राउत, मनीषा बारसे, सारिका गेडेकर, रागिनी गेडेकर, पुष्पा भूते, वनिता कुथे, गोपाल राव कुथे सहित सामज के अन्य प्रमुखजन उपस्थित थे।