खांटी मानसीस्क । रुस के यामल प्रायद्वीप में नोवाटेक कंपनी के ईस्ट-तारकोसलिंस्नोय गैस क्षेत्र में शनिवार को आग लगने से दो लोग की मौत हो गयी है। रूसी आपात मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, नोवाटेक की निजी अग्निशमन सेवा ने आग को बुझा दिया गया है। क्रैज उठाने वाले वाहन में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया है।
उन्होंने बताया कि आग से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये है। दुर्घटना के समय बोरहॉल का काम बंद कर दिया गया था। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।नोवाटेक कंपनी 1994 से ईस्ट-तारकोसलिंस्नोय गैस क्षेत्र के विकास में कार्यरत है।