राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से 8 किलोमीटर दूर रामपुर निवासी फि ल्मी कलाकार नत्थू दादा ने देर रात अंतिम सांस ली । वे छत्तीसगढ़ के जाने-माने बौने कलाकार थे। उनकी मौत से गांव के लोग स्तब्ध हैं। 1969 में भिलाई में जब फ ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई थी । उस समय नत्थू दादा अपने साथी के कहने पर दारा सिंह को देखने आए थे। तब दारा सिंह ने भीड़ के बीच उन्हें अपने हाथों में उठा लिया था। तब से नत्थू दादा काफ ी फेमस हुए थे । नत्थू दादा ने फिल्म मेरा नाम जोकर में पहली बार जोकर का रोल अदा किया था । दारा सिंह नहीं उन्हें मुंबई में राज कपूर से मुलाकात करवाई थी । नत्थू दादा ने 20 साल के अपने फिल्मी कैरियर में कई फि ल्मों में मुम्बई के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।