कांग्रेस स्थापना दिवस पर रायपुर में होगा “भारत बचाओं-संविधान बचाओ” फ्लैग मार्च

रायपुर। देश की आजादी एवं विकासपरक कार्यों में भाग लेने वाली विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर को अपना 135वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समस्त कांग्रेसजन 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस के रूप में मनायेंगे। कांग्रेस स्थापना दिवस प्रदेश के समस्त जिला, शहर, नगर और ब्लाक मुख्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। सुबह 10 बजे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में ध्वजारोहण करेंगे। कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सभी मोर्चा संगठनों, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं एनएसयुआई, प्रकोष्ठों विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला नगर और ब्लाक कांग्रेस इकाईयों को दिये गये है। कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार के जन-विरोधी नीतियों के कारण बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, महंगाई तथा महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को उजागर किया जायेगा। साथ ही इस अवसर पर कांग्रेसजन नागरिकता संशोधन बिल जैसी विभाजनकारी नीतियों का उद्देश्य एवं क्रूरतापूर्वक छात्रों और नागरिकों पर की जा रही कार्रवाई का भी विरोधी करेंगे।

श्री त्रिवेदी ने बताया कि रायपुर में कांग्रेस स्थापना दिवस पर “भारत बचाओं-संविधान बचाओ” को लेकर होगा । फ्लैग मार्च घड़ी चौक के पास अम्बेडकर प्रतिमा से शुरू होगा जो गांधी मैदान कांग्रेस भवन तक जाएगा। भारत बचाओं रैली के क्रम में कांग्रेस द्वारा राजधानी रायपुर में सुबह ठीक 9 बजे नगर घड़ी चौक के निकट अम्बेडकर मूर्ति के समक्ष घड़ी चौक से गांधी चौक पुराना कांग्रेस भवन तक “भारत बचाओं-संविधान बचाओ” के नारे के साथ फ्लैग मार्च किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *