छत्तीसगढ़-जगदलपुर में गोपनीय सैनिक की हत्या कर तीन साल से फरार नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर.

जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम पखनार चौकी क्षेत्र में एक गोपनीय सैनिक की हत्या के मामले में लगातार 3 सालों से फरार चल रहे नक्सली को आखिरकार बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सली आरोपी सुखराम मड़कामी उर्फ हड़मा, उर्फ गोरगा उर्फ मनकू मड़कामी निवासी ग्राम नडे़नार ड़ोगरीपारा थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा जो घटना को अंजाम देने के बाद पिछले 3 वर्षो से फरार था.

मुखबीर की सूचना पर फरार नक्सली आरोपी के अपने ग्रामीण क्षेत्र में आने की सूचना पर टीम गठित कर ग्राम तोयनार मुंदेनार तिराहा के पास जाकर घेराबंदी कर फरार नक्सली आरोपी को पकड़ कर हिरासत में लिया गया, नक्सली आरोपी सुखराम मड़कामी उर्फ हड़मा, उर्फ गोरगा उर्फ मनकू मड़कामी निवासी ग्राम नडे़नार ड़ोगरीपारा थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा ने  बताया कि 22 जून 2021 को ग्राम पखनार के साप्ताहिक बाजार में ड्युटी कर रहे गोपनीय सैनिक बुधराम कवासी पिता जोगा कवासी 26 वर्ष निवासी ग्राम कापानार को अपने अन्य नक्सली साथियों मड्डा मडकामी पिता सुक्को मरकामी 21 वर्ष निवासी ग्राम मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, जयसिंह उर्फ जीबो मडकामी पिता सन्नू मडकामी 25 वर्ष निवासी ग्राम नडेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, गुड्डी पोडियामी पिता मुया पोडियामी 21 वर्ष निवासी ग्राम मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा तथा लखमा पिता सुकलु कवासी  20 वर्ष निवासी ग्राम मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, हिड़मे, भीमा व अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर अपने हाथ में रखे चाकु व टंगिया से बुधराम कवासी के उपर प्राण घातक हमला कर दिए, जिसको ईलाज के लिए एम्बुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र दरभा लेकर गये, जहां बुधराम कवासी की मृत्यु हो गई थी, आरोपी नक्सली सुखराम मड़कामी उर्फ हड़मा, उर्फ गोरगा उर्फ मनकू मड़कामी निवासी ग्राम नडे़नार ड़ोगरीपारा थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *