रायपुर। प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 के लिए निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन संबंधित वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में करने के साथ ही चयनित स्थानों पर दावा आपत्ति की प्रक्रिया भी चल रही है। जो मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराना चाहते हैं वे प्रारूप क-1 में 21 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के 8 नगरीय निकायों में 09 वार्डों में नगरपालिका उप निर्वाचन कराया जाना है। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत 01 जिला पंचायत सदस्य, 10 जनपद सदस्य, 127 सरपंच और 597 पंच के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराया जाना है। जिसके लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संबंधित वार्डों एवं ग्राम पंचायतों के चयनित स्थानों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया और प्रारूप क, ख एवं ग में दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की आज 16 नवंबर 2022 तक अंतिम तिथि थी। प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर निर्धारित है। जिन मतदाताओं के नाम विधानसभा की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं हैं उन्हें नियत अवधि के पूर्व विधानसभा की निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कराना होगा। नाम दर्ज हो जाने के बाद साक्ष्य के रूप में विधानसभा के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के इस आशय के आदेश की प्रमाणित प्रति के साथ प्रारूप क-1 में संबंधित नगरपालिका या पंचायत के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने एवं पुनरीक्षण के संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया और दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिये गये।