Chhattisgarh कांग्रेस प्रत्याशी बंटी होरा जीते admin December 24, 2019 No Comments कांग्रेसजीतपार्षदबंटी होरा रायपुर। रायपुर नगर निगम से पहला नतीजा सामने आया है। कांग्रेस के हरदीप सिंह बंटी होरा ने जीत दर्ज की है। बंटी होरा वार्ड क्रमांक 28 शहीद हेमु कालाणी वार्ड से प्रत्याशी थे। उन्होंने भाजपा के रुस्तम भाटी को 179 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है।