कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच का पारिवारिक परिचय सम्मेलन 22 को

विभिन्न प्रांतों से रहेगी सामाजिक भागीदारी
भिलाई। कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच सेक्टर-1 भिलाई-दुर्ग द्वारा मानव आश्रम परिसर में 22 दिसंबर रविवार को प्रात: 10 बजे से पारिवारिक परिय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में चेतना पत्रिका के 24 वें संस्करण का विमोचन भी होगा।
पत्रकारवार्ता में मंच के अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि, इस वर्ष पारिवारिक परिचय सम्मलन को और भी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। वार्षिक सम्मेलन में पं बीएमके बाजपेयी के साथ अखिल भारतीय कान्य कुब्ज ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला एवं राष्ट्रीय महासचिव महेश कुमार मिश्रा, मुख्य वक्ता होंगे। इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप में कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज पूना के अध्यक्ष शिवप्रसाद शुक्ला, नासिक से नीरज गौरीशंकर तिवारी, गोंदिया से अमित मिश्रा, औरंगाबाद से सचिन अवस्थी, रायपुर से अरुण शुक्ला, बिलासपुर से ब्रजेन्द्र पांडेय एवं बिलासपुर से रामप्रसाद शुक्ला उपस्थित रहेंगे।
विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय समारोह भी किया जाएगा। चेतना मंच भिलाई अपने इस आयोजन के अतिरिक्त भिलाई-दुर्ग में निवासरत परिवारों के साथ सुख-दुख का साथी बनते हुए राष्ट्रीय, धार्मिक, सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पत्रकारवार्ता में संतोष दीक्षित, रवीन्द्र मिश्रा, श्रीमती वंदना पांडेय, महासचिव सतीशचंद्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष संजय बाजपेयी सचिव अशोक कुमार तिवारी, संदीप कुमार दीक्षित, राकेश कुमार शुक्ला प्रशांत तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *