Chhattisgarh राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण के संबंध में संस्कृति मंत्री लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेन्स admin October 31, 2022 No Comments रायपुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत 31 अक्टूबर सोमवार को राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेन्स लेकर पत्रकारों से चर्चा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेन्स राजधानी रायपुर स्थित घासीदास संग्रहालय के सभाकक्ष में शाम 4 बजे आयोजित की गई हैं।