पूर्व मुख्यमंत्री ने किया भाजपा प्रत्याशियो के पक्ष में रोड शो
धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह धमतरी पहुँचे जहां नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सर्वप्रथम विंध्यवासिनी माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। नगर निगम धमतरी के सभी 40 वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने रोड शो किया। रोड शो मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रागंण से शुरू होकर रामबाग गणेश चौक होते हुये सदर मार्ग से इतवारी बाजार सब्जी मार्केट मैदान पहुंची। इतवारी बाजार में डॉ रमन सिंह ने आमसभा को संबोधित कर आमजनो से विजय श्री दिलाने का आर्शीवाद मांगा। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति नगर निगम में इस बार भी भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ काबिज होगी ।छत्तीसगढ़ के कांग्रेस शासन के द्वारा किए गए झूठे वादों से सभी लोग भली-भांति वाकिफ हैं । किसान से लेकर छात्र वर्ग तथा आम वर्ग कांग्रेश के भूपेश सरकार से त्रस्त हो चुकी है ।धमतरी जिले का विकास भाजपा शासनकाल में हुआ है और आगे भी होता रहेगा ।पूर्व सीएम के रोड शो में शहर के 40 वार्डों के प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भारी तादाद में शामिल हुए।