धमतरी। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत जिले में 09 से 14 दिसंबर तक क्रेडा द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजित किया गए। इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा बचत से संबंधित स्लोगन, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, वॉल पेंटिंग सहित ऊर्जा संरक्षण रैली शामिल है। समापन अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थाना के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिला प्रभारी क्रेडा से मिली जानकारी के मुताबिक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी निरमणी कश्यप् पहले, कुमारी भाग्यश्री नेताम दूसरे और कुमारी डिगेश्वरी तीसरे स्थापन रहीं। इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी सोनम कंवर पहले, कुमारी नंदनी मरकाम दूसरे और कुमारी सलमा मरकाम तीसरे स्थान पर रहीं।
इसी तरह केन्द्रीय विद्यालय से स्लोगन प्रतियोगिता में पहला स्थान जिज्ञासु यादव, दूसरा कुमारी सृष्टि हाजरा और तीसरा स्थान प्रियांशु टंडन ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गगन सिन्हा पहले, कुमारी मुस्कान ध्रुव दूसरे और कुमारी पल्लवी नागवंशी तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी छाया मंडावी ने प्रथम, कुमारी सुरभी नेताम द्वितीय और मयंक यादव ने तृतीस स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय विद्यालय कुरूद से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्री प्रियम चन्द्राकर पहले, आकाश बाजपेयी, कुमारी आस्था साहू और लेखन साहू ने दूसरा तथा कुमारी दीपशिखा साहू, श्रावणी, गारगी साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी पूर्वी बैस प्रथम, कुमारी मुस्कान चन्द्राकर द्वितीय और कुमारी स्वाती साहू तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में संबंधित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकवृंद, विद्यार्थियों सहित क्रेडा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।