रायपुर। विगत दिनों बिलासपुर में आयोजित राज्य चयन स्पर्धा 2022 में 11 गर्ल्स कैटेगरी में रायपुर की हितांशी मुदलियार ने एवं 15 गर्ल्स कैटेगरी में रायपुर की ही बिटिया सौम्या अग्रवाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों को मात देकर चैंपियनशिप अपने नाम किया। अंडर 11 गर्ल्स में अदिति एवम आराध्या ने क्रमश: तृतीय एवम चतुर्थ स्थान प्राप्त किया एवम अंडर 15 गर्ल्स में तनीषा ड्रोलिया ने 3 अंको के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया।
इसके पहले कोरबा में आयोजित अंडर 7 ओपन कैटेगरी राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में रायपुर के उदयीमान खिलाड़ी विवान गुप्ता चैंपियन एवं अर्णव गोयल उप विजेता बने थे। इसके अलावा अंडर 7 गर्ल्स में शहर की नन्ही बच्चियां शावी जैन और मनीषा अग्रवाल ने द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया था।
इसके अलावा अंडर 17 एवं अंडर 19 वर्ग में ओपन कैटेगरी में रायपुर के अक्षत महोबिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गर्ल्स कैटेगरी में रिदम सिंघल ने तृतीय एवं प्राची यादव ने 6 वां स्थान प्राप्त किया तथा अंडर 11 ओपन कैटेगरी में नीतिश पगारिया ने द्वितीय एवं अक्ष चोपड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। वर्ष 2022 में शतरंज के राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा में रायपुर के बच्चों ने 4 टाइटल एवम 3 उपविजेता का खिताब अपने नाम किया है।