रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संपन्न हुए निर्वाचन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खडगे को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के एक जमीनी कार्यकर्ता को मिली इस अहम जिम्मेवारी से बूथ स्तर तक के कार्यकतार्ओं में हर्ष व्याप्त हैं। डॉ. महंत ने कहा कि श्री खडगे के अनुभव एवं कुशलतम नेतृत्व से निश्चित ही पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी वही कार्यकतार्ओं में उत्साह का संचार होगा।