अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक मासूम स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है दिलचस्प बात यह है कि दुष्कर्म का आरोपी बच्ची के साथ पढऩे वाले छात्र का पिता ही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र इलाके के एक स्कूल में पढ़ रही तीसरी कक्षा की छात्रा मंगलवार शाम जब घर नहीं पहुंची तब उसके परिजनों ने खोजबीन करनी शुरू की कुछ देर बाद वह छात्रा घर के सामने पाई गई परिजनों ने जब उससे पूछताछ की तब जाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म होने का कारण सामने आया जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई। मंगलवार को छात्रा स्कूल गई हुई थी उसके साथ पढऩे वाले छात्र के पिता ने घर छोडऩे के बहाने अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म के इस घटना को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।