बीजापुर। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बीजापुर यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों बाजारों में यातायात नियमो की जानकारी देते हुए लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रही है, वही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्य मार्ग पर लगे स्टॉपर व बेरिकेट्स में रेडियम लगाने का काम कर रही है ।
जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 63 और 163 में छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन तेजी से बढ़ता जा रहा जिसके चलते रात के समय मे अक्सर दुर्घटनाएं घटित होने का अंदेशा बना हुआ है, जिसे रोकने के लिए यातायात प्रभारी अपने मातहत कर्मचारियो के साथ जिले भर के स्कूलों बाजारों में जाकर ग्रामीणों छात्र छात्राओं को यातायात नियमो की जानकारी उपलब्ध करा रहे है । इसके अलावा जिले भर के स्टॉपर और बेरिकेट्स में रेडियम लगाया जा रहा है, जिससे रात में स्टॉपर आसानी से दिख सके और वाहन चालक वाहन को नियंत्रित कर सके ।