समस्याओं को लेकर सेपा प्रतिनिधि मंडल प्रेस रजिस्ट्रार से मिला

हैल्प डेस्क, टेलीफोन एवं लोक अदालत से निदान होगा – मनीष देसाई
रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ एटीडर्स एंड पबलिशर्स एसोशियेशन का प्रतिनिधि मंडल आर एन आई (प्रेस रजिस्ट्रार) महानिदेशक मनीष देसाई से मिला और लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को हो रही कठिनाइयों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। सौहार्द वातावरण में हुई इस चर्चा में छेदीलाल अग्रवाल अध्यक्ष, मलय बैनर्जी महासचिव, राजेश अग्रवाल सचिव, एवं सदस्य कार्यकारिणी तरुण साहू उपस्थित थे। सेपा प्रतिनिधियों ने पंजीयन एवं नवीनीकरण में होने वाली कठिनाइयों, टाईटल स्वीकृति,लघु व मध्यम समाचार पत्रों को जांच से बाहर रखने, जी एस. टी. से मुक्त करवाने या रियायत दिलाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। श्री देसाई ने धैर्य से समस्त बातें सुनी। बताया कि नया कानून आने वाला है उससे काफी बातों का समाधान हो जायेगा। प्रस्तावित कानून की प्रति मांगने पर कहा कि नेट पर उपलब्ध है नहीं होगा तो डाल दिया जायेगा आप भी कानून का अध्ययन कर उपयुक्त सुझाव देवे। श्री देसाई ने आगे बताया कि शीघ्र ही हैल्प डेस्क लगाने की योजना है जो सभी कठिनाइयों के लिए मदद करेगा। इसी हैल्प डेस्क से टेली फोन से भी समस्यायोंको सुना व निराकरण किया जा सकेगा। श्री देसाई ने एक बात विशेष रुपसे बताई कि पेंडिंग बातों के लिए लोक अदालत की तर्ज पर आर एन आई की भी जन अदालत लगाये जाने पर विचार चल् रहा है। इस जन अदालत में दिल्ली के अलावा कुछ प्रदेश की राजधानी में लगाया जायेगा। समस्या समाचार पत्रों की है तथा निराकरण आर. एन आई को करना है। दोनों आपस में सहयोग करेंगें तो जरुर निदान होगा। सेपा प्रतिनिधियों सकारात्मक चर्चा के लिए श्री देसाई का आभार व धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *