रायपुर। नकली सामान शहर में खपाने का काम जोरशोर से जारी है। इसी कड़ी में टाइटन कंपनी की फास्टे्रक ब्रांड मॉडल की 202 नग नकली हाथ घड़ी गोल बाजार पुलिस ने अब्दुल सलाम आयु 46 पिता अब्दुल रहमान निवासी कमासी पारा से बरामद कर जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार रहमानिया चौक स्थित राहुल नावेल्टी दुकान के संचालक राहुल रूपचंदानी आयु 27 वर्ष पिता विजय रूप चंदानी निवासी रविग्राम गली नंबर 7 तेलीबांधा रायपुर ने उक्त सामान पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। पुलिस ने उक्त मामले में कापीराइट एक्ट के तहत 51/63 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।