रायपुर । छत्तीसगढ़ को जीएसटी कंपनसेशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जीएसटी काउंसिल की बैठक से दो दिन पहले केंद्र सरकार ने राज्यों को जीएसटी कंपनसेशन के मद में 35000 करोड़ की राशि जारी कर दी है। वित्तीय दिक्कतों से जूझ रहे राज्य इसकी मांग कर रहे थे। बुधवार को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में भी इस मुद्दे के हावी होने की आशंका बन गई थी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (सीबीआइसी) ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट के मुताबिक, ‘केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जीएसटी कंपनसेशन के मद में 35298 करोड़ की राशि जारी कर दी है। कई राज्य पिछले कुछ दिनों से केंद्र पर कंपनसेशन के भुगतान का दबाव बनाए हुए थे। गैर भाजपा शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों और उनके प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर उन्हें भुगतान में हो रही देरी को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत भी कराया था।