रायपुर। छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस संगठन चुनाव का परिणाम आज आ गया, आकाश शर्मा नये प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। उन्होंने एकतरफा जीत दर्ज कराई है उन्हें 5,14,374 वोट मिले जबकि दूसरे क्रम में रहे मोनू अवस्थी को 1,68,815 वोट मिले। प्रदेश महामंत्री में भावेश शुक्ला, सोनू शर्मा और आदित्य सिंह निर्वाचित हुए है। वहीं रायपुर जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप और महासचिव विपुल चौबे चुने गए है। रायपुर दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष समीर भट्ट, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष आजाद वर्मा, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा और रायपुर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सजल चंद्राकर निर्वाचित हुए है।