गुवाहटी। पूर्वोत्तर का द्वार समझे जाने वाले असम में स्थिति कमोबेश शांत रही। हालात के सामान्य होने का दावा करते हुए राज्य सरकार ने कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया है। असम सरकार ने घोषणा की कि गुवाहाटी में 11 दिसंबर को लगाए कर्फ्यू को आज सुबह छह बजे से हटाया गया । एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद बंद की गई ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं को भी मंगलवार सुबह से बहाल कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया।