मेसर्स अंगारमोती कृषि केन्द्र, भोथापारा का बीज विक्रय अनुज्ञा पत्र किया गया निलंबित

महादेव सीड, किस्म शिवा धान में जल्द बाली निकलने संबंधी शिकायत के मद्देनजर
धमतरी।
नगरी के ग्राम भोथापारा स्थित मेसर्स अंगारमोती कृषि केन्द्र का बीज विक्रय अनुज्ञा पत्र DMT-526 को पंजीयन अधिकारी (बीज) एवं उप संचालक कृषि श्री मोनेश साहू द्वारा 22 सितम्बर से आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उक्त अवधि में बीज का विक्रय करते पाए जाने पर संबंधित कृषि केन्द्र के विरूद्ध बीज गुण नियंत्रण आदेश 1983, के तहत कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल नगरी के ग्राम करैहा के किसान श्री हरीश, रामूसिंह सहित अन्य दो किसानों द्वारा बीज विक्रय परिसर से महादेव सीड (धान) बीज कंपनी, किस्म शिवा खरीदकर खरीफ वर्ष 2022 में उपयोग किया गया। उक्त किस्म के धान बीज को विक्रेता द्वारा 120-135 दिन की अवधि बताकर बेचा गया, जबकि बुआई/रोपाई के 40 से 45 दिन के बाद ही 75 प्रतिशत बाली निकल जाने की शिकायत किसान द्वारा मिली। इसकी जांच नगरी विकासखण्ड के बीज निरीक्षक श्री रमतूराम नेताम द्वारा किया गया। जांच प्रतिवेदन में किसानों द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई। इसके मद्देनजर उक्त केन्द्र का बीज विक्रय अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *