भिलाई। इंटरनेशनल कल्चरल हॉरमोनी प्रतियोगिता देश राग नृत्यधाम कला समिति द्वारा 11 से 17 अक्टूबर तक सेक्टर 5 में आयोजित है, जिनकी निर्देशिका भिलाई छग की डॉ.राखी राय है। प्रतियोगिता के आयोजन का यह 11वाँं वर्ष है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न शहरों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिति पूर्व नेताप्रतिपक्ष व कांँग्रेसी नेता सीजू एंथोनी थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भिलाई के प्रतिभागियों में खेईशा चंद्राकर, अवरेल, राजूल, अभीलिप्सा, निशाल, प्रत्यकक्षा, प्रेरणा, तुलीप, वन्या, ऐजल ने भाग लिया। नृत्य निवेदीता सम्मान से सम्मानित भी किया गया। भरतनाट्यम नृत्य में सब जूनियर केटेगरी के खेईशा चंद्राकर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। खेईशा नेहरू नगर ब्रांच की श्रीमती ललिता की शिष्या है।