छत्तीसगढ़ में खुलेगा विश्व का पहला वैश्विक प्रकृति विश्वविद्यालय

रायपुर। वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय के परिसर और भ्रम सभागार में वार्षिक महाअधिवेशन में विश्व भर के पर्यावरण विशेषज्ञों ने शिरकत की। महाअधिवेशन का विषय क्लाइमेट चेंज एंड द इमर्जिंग वर्ल्ड पार्लियामेंट था। इसमें विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि आज समय की पुकार है कि हम पर्यावरण रक्षा तथा प्रकृति के साथ बिना उसे नष्ट किए जीने के सलीके सीखें। इस विषय पर सतत शोध तथा इस ज्ञान को किस ग्रह पर रहने वाले हर मनुष्य तक पहुंचाना बेहद जरूरी है, इस विषय के व्यापक महत्व को देखते हुए, इस विषय पर केंद्रित एक पृथक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि वाक्फा चाहे तो इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यक जमीन बस्तर जिले में वे प्रदान करेंगे। इसका पार्लियामेंट के सभी सदस्यों ने तालियों से स्वागत किया और ध्वनिमत से स्वीकृति भी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *