दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार प्रसार में खर्च किए गए एक-एक रुपए पर राज्य निर्वाचन आयोग पैनी नजर रहेगी। चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को प्रतिदिन के खर्च का ब्यौरा तैयार करना होगा इसके बाद दो बार व्यय लेखा की जानकारी देनी होगी। इसके लिए प्रत्येक नगरीय निकाय के लिए अलग अलग तिथियाँं निर्धारित की गई हैं। पार्षद प्रत्याशियों को व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लिए 11 से 19 दिसम्बर तक का समय दिया गया है।
निगम दुर्ग और भिलाई के वार्डों के पार्षद प्रत्याशी प्राथमिक शाला कसारीडीह, नगर पालिका परिषद अहिवारा के पार्षद प्रत्याशी नगर पालिका कार्यालय में, नगर पंचायत उतई और धमधा के पार्षद प्रत्याशी नगर पंचायत कार्यालय में व्यय लेखा का प्रस्तुत कर सकते। अधिक जानकारी के लिए प्रत्याशी गण नगरीय निकाय कार्यालय में संपर्क कर सकते है।