नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
धमतरी। नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल ने जोनल अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान कहा कि सभी जोनल अधिकारी अपने अधीनस्थ बूथों का सघन दौरा कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। विशेष तौर पर मतदाताओं के प्रवेश एवं निकास द्वार तथा मतदान केन्द्रों में विद्युत, पेयजल, छाया सहित अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही पोलिंग बूथों में मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित करने तथा दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदाता मित्र के तौर पर रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स को लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा एक ही परिसर में दो या उससे अधिक बूथ बनाए गए हैं, वहां पर आज दोपहर जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जहां पर जिले के छह नगरीय निकायों के 22 जोन के लिए नियुक्त किए गए जोनल अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दायित्वों की जानकारी मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि नगरीय निकाय निर्वाचन ईव्हीएम के बजाय मैन्युअल अर्थात् मतदान पत्र से मतदान कर सम्पन्न किया जाएगा। यह भी बताया गया कि बैलट पेपर में प्रत्याशियों के नाम एवं प्रतीक चिन्ह के अंत में नोटा (इनमें से कोई नहीं) का भी विकल्प रहेगा। इस दौरान निकाय निर्वाचन से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान विस्तारपूर्वक दी गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.एस. ध्रुव, सभी अनुविभाग के रिटर्निंग अधिकारी अधिकारी, नगर निगम के आयुक्त आशीष टिकरिहा सहित जोनल अधिकारी के तौर पर नियुक्त अधिकारीगण मौजूद थे।