ड्यूटी से नदारद महिला होमगार्ड को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिए निर्देश
धमतरी। कलेक्टर रजत बंसल ने बुधवार 11 दिसंबर की रात्रि 9.30 बजे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला होमगॉर्ड को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया, जिसे गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर ने उक्त होमगॉर्ड को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला सेनानी को दिए। उल्लेखनीय है कि धमतरी विकासखण्ड के ग्राम जुनवानी (डोमा) के 11 स्कूली बच्चों ने अज्ञानतावश रतनजोत के बीज खा लिए थे, जिसके कारण उन्होंने उल्टी व पेटदर्द होने की शिकायत की। इसके तुरंत बाद बुधवार की शाम को ही उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पीडि़त बच्चों का त्वरित उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि सभी बच्चों के उपचार उपरांत उन्हें आज सुबह छुट्टी दे दी गई। ज्ञात हो कि प्रभावित बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने कलेक्टर बंसल रात्रि में जिला अस्पताल पहुंचे थे, जहां पर महिला होमगार्ड अपने कार्य से अनुपस्थित पाई गईं।