धमतरी । आईटी एकेडमी संस्था कुरुद के छात्र-छात्राए पुलिस थाना कुरूद में प्रेजेंटेशन हेतु पहुंचे।जंहा टीआई विपिन कुमार एवं मेजर फ्री अनिल यदु के सानिध्य में विद्याथियों को विभिन्न जानकारिंया एवं कानून से जुड़ी हुई अन्य पहलुओं को समझने का असवर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पुलिस थाना के समस्त स्टाफ आईटी एकेडमी से प्रभारी शिक्षक एवं विद्याथिगण मौजूद थे।