धमतरी । छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 तथा 21 (1) के कॉलम 3 में दिए गए शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन रजत बंसल ने त्रि स्तरीय पंचायतों के आम चुनाव 2019-20 के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत धमतरी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) पदेन रिटर्निंग ऑफिसर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गांधी सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। इसी तरह जनपद पंचायत क्षेत्र धमतरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी मनीष मिश्रा, जनपद पंचायत क्षेत्र कुरूद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद योगिता देवांगन, जनपद पंचायत क्षेत्र नगरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी सुनील शर्मा तथा जनपद पंचायत क्षेत्र मगरलोड के लिए डिप्टी कलेक्टरजितेन्द्र कुर्रे को रिटर्निंग आफिसर पंचायत पदाभिहित किया गया है।