बहराइच। बहराइच-रुपईडीहा हाईवे पर धनौली के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया। अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रही इनोवा से जा टकराया। इससे इनोवा सवार बालक सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक घायल को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।
नानपारा कोतवाली के बहराइच-रुपईडीहा हाईवे पर धनौली के पास बुधवार की रात हुए हादसे में अनियंत्रित ट्रक विपरीत दिशा से आ रही इनोवा से जा टकराया। इनोवा में सवार रामबाबू (19), धर्मेन्द्र सोनी (45), वीरेन्द्र (40), निरंकार (55), चालक अरमान (35), सुरेश (45), आशीष (12), संजय सोनी (42), अछत सोनी (4) गंभीर रूप से घायल हो गये।
हादसा होते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद राम बाबू, धर्मेन्द्र, सुरेश, आशीष, अरमान, वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। संजय को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।