भिलाईनगर। दुर्ग रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में पुलिस अधिकारियों की बैठक में कहा कि, पुलिस अधिकारीगण पुलिस की छवि सुधारने के लिए आवश्यक पहल करें। वारंट/संमंस की तामिली में सुधार लाये, महिलाओं से संबंधित अपराधों में उच्चतम न्यायालय के निर्देश के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायत और जाँच तथ्यों के आधार पर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेँं। आईजी विवेकानंद सिन्हा आज सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में दुर्ग जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना/चौकी प्रभारी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस उप महानिरीक्षक अजय यादव ने दुर्ग जिले में आगामी निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, अवैध कारोबार करने वालों पर ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही कर अंकुश लगाने, लंबित अपराध चालान, शिकायत एवं मर्ग के मामले का शीघ्र निराकरण किये जाने के साथ ही साथ सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया। बैठक में अति.पुलिस अधीक्षक शहर रोहित कुमार झा, ग्रामीण लखन पटले, यातायात बलराम हिरवानी, आईयूसीडब्लु प्रज्ञा मेश्राम के अलावा सीएसपी छावनी विस्वास चन्द्राकर, भिलाईनगर अजीत कुमार यादव, दुर्ग विवेक शुक्ला, अपराध प्रवीर चंद तिवारी, पाटन आकाश राव गिरपुंजे, यातायात गुरजीत सिंह, हरिजन कल्याण नवीन शंकर चौबे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शौकत अली, उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीडब्लु दिलीप चन्द्राकर सहित सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे।