धमतरी । सर्द मौसम में बच्चों की दिक्कत को कम करने, सर्दी से बचाने के लिये बाल सुधार गृह धमतरी में लेडीज क्लब धमतरी द्वारा बालकों को स्वेटर व मोजे का वितरण किया गया। नए स्वेटर पाकर ब’चो के चेहरे खिल गये। कार्यक्रम में क्लब की संचालिका ऊषा गुप्ता, अध्यक्ष पम्मी रोकडिय़ा, सचिव जानकी गुप्ता, बलजीत आनन्द व भारती नायडू व यशवंत बैस उपस्थित थे। कार्यक्रम में संचालिका ऊषा गुप्ता द्वारा नैतिक शिक्षा द्वारा सत्कर्म की प्रेरणा बालको को दी। बलजीत आनंद मैडम ने बालको को अनुशासन का महत्त्व बताकर आपस मे प्रेम से रहने को कहा। अध्यक्ष पम्मी रोकडिय़ा ने सेवा व सन्मार्ग पर चलने के लिए बालको को प्रेरित किया। सचिव जानकी गुप्ता ने अपनी अ’छी सोच को पेंटिंग में उकेरकर खुद को तथा दूसरों को भी अ’छे कार्य के लिए प्रेरित करने की बात कही। बालको ने बहुत ही उत्सुकता व खुशी से सबकी बातो को सुना व अमल करने की बात कही।