दीपमिलन के माध्यम से पत्रकारो ने दिया आपसी एकता का सन्देश

धमतरी। पत्रकारिता से जुड़े संगठन वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से स्थानीय फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस गरीमामयी समारोह में मुख्य अतिथि बतौर कलेक्टर रजत बंसल शामिल हुए तो वही अध्यक्षता एसपी बीपी राजभानू ने की। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुधीर गुप्ता सम्पादक डीलक्स टाइम्स, मेघराज ठाकुर अध्यक्ष प्रेस क्लब, एमएफ फहीम, देवेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की मूर्ति का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ववलन कर किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुधीर गुप्ता ने कहा कि सभी पत्रकारों को एकजुट होने की आवश्यकता है और इस पर वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन महत्ती भूमिका निभा रही है उन्होंने सुझाव दिया कि आने वाले समय मे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनो एक साथ और एक मंच पर संगठित होकर कार्य करे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मेघराज ठाकुर ने एसोसिएशन को बधाई देते हुए आयोजन की सराहना की। वही मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुए कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि अक्सर पढ़ते है कि मीडिया देश चौथा स्तंभ है लेकिन जब हम प्रशासनिक सेवा में आते है तब पता चलता है कि मीडिया को चौथा स्तम्भ क्यों कहा जाता है मीडिया ही आम आदमी और प्रशासन की बीच की दूरी को कम कर रही है। इसके अलावा पत्रकारों की मांग पर उन्होंने पत्रकारों को भवन और आवास सुविधा दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश करने का बात कही। समारोह को सम्बोधित करते हुए एसपी बीपी राजभानू ने भी इस आयोजन की तारीफ की। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शाह, एमएफ हीम, देवेन्द्र मिश्रा,विशाल ठाकुर ने भी सम्बोधित करते हुए इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठजनों का स्मृति चिन्ह और शाल भेंटकर किया। इस कार्यक्रम के मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से अरुण चौधरी, नरेशचंद श्रोती, आशीष मिन्नी, राजेश रायचुरा, देवेंद्र जैन, सुभाष साहेब, अभिषेक पांडेय, तल्लीनपूरी गोस्वामी, रामाधार यादव, विशाल ठाकुर, पवन तिवारी, नरेश राखेचा, विक्रांत शर्मा, डॉ भूपेंद्र साहू, राजू दीवान संतोष सोनकर, शैलेन्द्र नाग, अजय देवांगन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ भूपेंद्र साहू ने किया तो वही आभार प्रदर्शन एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर मरकाम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *