कोरबा। खान सुरक्षा निदेशालय, रायगढ़ प्रक्षेत्र के तत्वावधान में गैर-कोयला खदानों में संपन्न किए जाने वाले वार्षिक खान सुरक्षा समारोह का आयोजन सरगुजा जिला स्थित मैनपाट बॉक्साइट खदान में धूमधाम से किया गया। सुरक्षा ध्वज फहराकर सुरक्षित कार्यशैली की शपथ ली गई। स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला स्पर्धा हुई जिसके विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। खान सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत 16 दिसंबर, 2019 तक बालको प्रबंधन की ओर से अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सांस्कृतिक समारोह के मुख्य अतिथि रायगढ़ प्रक्षेत्र खान सुरक्षा उपनिदेशक एम.के. साहू थे। श्री सीमेंट लिमिटेड के अतुल कुमार शुक्ला, अल्ट्राटेक सीमेंट के अजय कुमार प्रधान तथा गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड के सत्यनारायण विशिष्ट अतिथियों के तौर पर मौजूद थे। श्री साहू ने कहा कि हमें सुरक्षा के नियमों का पालन जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में करना चाहिए। हम सुरक्षा के प्रति सदैव सचेत रहें ताकि गलतियों की गुंजाइश न हो। विशिष्ट अतिथि श्री शुक्ला ने कहा कि हम बिना किसी भय या दबाव के सुरक्षा उपायों को अपनाकर उत्पादकता में बढ़ोत्तरी करें। बालको के मैनपाट खदान प्रमुख श्री अजय तिवारी ने खान की वार्षिक उपलब्धियों, उत्पादन, प्रेषण, शून्य क्षति, पौधारोपण आदि संबंधी जानकारी दी। श्री साहू ने उन कर्मचारियों और ठेका कामगारों को पुरस्कार प्रदान किए जिन्होंने सुरक्षा के नियमों के पालन एवं क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान दिया। अतिथियों का सम्मान शॉल व श्रीफल से किया गया।
बालको के बिशुकुमार, आर.के. सिन्हा, पंकज गौतम, सूरज गुप्ता, एस.एस. चंदेल, अमित कुमार, विश्वजीत, सत्येंद्र कुमार, जितेन्द्र कौसल सहित अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेकाकर्मियों ने आयोजन में भागीदारी की। खान प्रबंधक सत्यकाम दास ने आभार जताया। शाश्वत शर्मा ने कार्यक्रम संचालित किया।