मुंबई । करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलिवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल में से एक हैं। आए दिन दोनों की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज दिया। दोनों एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बेटे तैमूर और परिवार के साथ शर्मिला टै”ोर का जन्मदिन मनाने राजस्थान के रणथंभौर “ए हुए थे। सैफ और करीना की ये तस्वीरें यहीं की हैं। ऐक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके अलावा जन्मदिन से जुड़े और भी फोटोज और विडियोज सामने आए हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर के पास इस समय “ुड न्यूज, अं”्रेजी मीडियम और तख्त जैसी फिल्में हैं। वहीं, सैफ अली खान के पास तानाजी: अनसं” वॉरियर, जवानी जानेमन और भूत पुलिस जैसी फिल्में हैं।