सडक़, बिजली, पानी, राशन दुकान, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधायें मिलेगी ग्रामीणों को
दंतेवाड़ा। जिले के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम पोटाली में कैंप खुलने के बाद कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कुआकोंडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पोटाली पहुंचकर सडक़ निर्माण का जायजा लिया और सडक़ निर्माण कार्य को और तेजी के साथ संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने सडक़ निर्माण कार्य में सुरक्षा देने वाले जवानों की हौसला-अफजाई किया। कलेक्टर और एसपी ने पोटाली में अतिशीघ्र उचित मूल्य दुकान खोलने अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पोटाली में कैंप खोले जाने को लेकर पुलिस और फोर्स को विरोध का सामना करना पड़ा था, जहां लोग कैंप खोलने के विरोध में खड़े थे वहीं आज प्रशासन कैंप के खुलने के साथ ही विकास के लिए सडक़, बिजली, पानी पहुुंचाने का प्रयास करते दिख रही है। ज्ञात हो कि ग्राम पोटाली में जल्द ही राशन की दुकान अतिशीघ्र खोले जाने का प्रस्ताव है। उचित मूल्य की राशन दुकान के खुलने से इस क्षेत्र के बुरगुम, नहाड़ी, मुलेर, पोटाली इत्यादि गांवों के ग्रामीणों को खाद्यान्न तथा अन्य राशन सामग्री स्थानीय स्तर पर सुलभ होगी। पोटाली बुरगुम और नहाड़ी के मरम्मत योग्य हैंडपंप का मरम्मत शीघ्र करने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। इसके साथ ही पोटाली क्षेत्र के बुरगुम नहाड़ी मुलेर और पोटाली में विद्युत लाईन सर्वेक्षण शीघ्र पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। कलेक्टर दंतेवाड़ा टोपेश्वर वर्मा के द्वारा ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें शीघ्र ही नि:शुल्क कंबल वितरित करने सहित बच्चों को स्वेटर प्रदान करने की बात कही है। कलेक्टर और एसपी के प्रवास के दौरान पोटाली में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उपचार सुविधा उपलब्ध कराया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सूरजसिंह परिहार सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे