रायपुर। रायपुर वीआईपी रोड धरमपुरा की करोड़ों रुपए की जमीन की हेराफेरी के आरोपी प्रकाश कलश की आरोपी पत्नी कंचन कलश की गिरफ्तारी के लिए वीआईपी रोड स्थित उनके निवास गई पुलिस बैरंग लौट आई है। सिविल लाइंस पुलिस के टीआई बेनर्जी के नेतृत्व में सिविल लाइंस पुलिस ने मंगलवार को प्रकाश कलश के मकान पर दबिश दी। प्रकाश कलश ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है और उस पर फैसला आना बाकी है। इसलिए पुलिस प्रकाश कलश की तलाश नहीं कर रही है लेकिन इसी मामले आरोपी कंचन कलश को जमानत नहीं मिली है इसलिए उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने छापामारी के दौरान पाया के प्रकाश कलश और कंचन कलश दोनों ही घर पर नहीं है। पुलिस ने काफी दिनों बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी कार्रवाई की। सालों पुराने इस मामले में प्रकाश कलश जमानत का फायदा उठाकर बचता आया है। यहां यह बताना गैर जरूरी नहीं होगा कि प्रकाश कलश, कंचन कलश व विक्रम राणा के खिलाफ सीजी रियल एस्टेट ने जमीन की धोखाधड़ी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पंजाब नेशनल बैंक में बंधक जमीन को करोड़ों रुपए में आरोपियों ने सीजी रियल स्टेट कंपनी को बेच दिया था। और जब पंजाब नेशनल बैंक ने उस जमीन की नीलामी के लिए विज्ञापन निकाला तो सारे मामले का भंडाफोड़ हुआ था। उसके बाद सीजी रियल एस्टेट वालों ने प्रकाश कलश के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। इस पर सालों बाद गिरफ्तारी के लिए अब पहल हो रही है। बहरहाल पुलिस की इस पहल को साहसिक कदम बताया जा रहा है क्योंकि प्रकाश कलश काफी रसूख वाला बताया जाता है। पुलिस की इस पहल को पुलिस का मनोबल बढ़ाने वाला कदम भी बताया जा रहा है।