रायपुर। छत्तीसगढ़ मित्र द्वारा पं माधवराव सप्रे जयंती समारोह का आयोजन इस बार हिंदी भवन दिल्ली में किया जा रहा है। एक दिवसीय समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ कथाकार सुश्री ममता कालिया करेंगी और पत्रकार सुदीप ठाकुर करेंगे।
छत्तीसगढ़ मित्र की ओर से जानकारी देते हुए संयोजक डॉ सुधीर शर्मा ने बताया कि हिंदी भवन दिल्ली में सायं 5 बजे से पं माधवराव सप्रे की 151 वीं जयंती पर भारतीयता और विश्वबोध पर राष्ट्रीय संगोष्ठी और अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि सुश्री ममता कालिया होंगी और पत्रकार सुदीप ठाकुर अध्यक्ष होंगे। पत्रकार त्रिलोक दीप तथा डॉ सुशील त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि होंगे।
समारोह में व्याख्यान के अलावा पं माधवराव सप्रे छत्तीसगढ़ मित्र साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान चर्चित त्रैमासिक पत्रिका व्यंग्य यात्रा को दिया जाएगा। इसके संपादक डॉ प्रेम जनमेजय यह सम्मान ग्रहण करेंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ से पत्रकार गिरीश पंकज और नीरज मनजीत के नेतृत्व में 30 से अधिक साहित्यकार जा रहे हैं। द्वितीय सत्र में काव्यपाठ भी होगा जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ दिल्ली और अन्य शहरों से आए साहित्यकार शामिल होंगे। इस अवसर पर अनेक पुस्तकों का विमोचन भी होगा। छत्तीसगढ़ से इंटैक के संयोजक अरविंद मिश्र, कलाकार श्रीमती अनुराधा दुबे, साहित्यकार डॉ जे के डागर, डॉ तृषा शर्मा, उधो साहू, डॉ आरती झा, अशोक होता, आनंद वर्गीस, विजय कुमार गुप्ता, संध्या श्रीवास्तव आदि शामिल हो रहे हैं।