रायपुर। शासकीय बालक खेल परिसर गोगांव, रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रवेश दी जाएगी। प्रवेश पंजीयन फार्म भर कर जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून को शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री तारकेश्वर देवांगन ने बताया कि संस्था में प्रवेश केवल अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिये है। प्रवेश हेतु पंजीयन फार्म नि:शुल्क है। प्रवेश हेतु कक्षा 6वीं के लिये- 11वर्ष तथा कक्षा 7वीं के लिये 12 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। खिलाड़ी छात्र एवं ऊंचे कद के छात्रों को प्राथमिकता दी जावेगी। प्रवेश पंजीयन फार्म बालक खेल परिसर (अन्य पिछड़ा वर्ग) छात्रावास शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोगांव बाजार चौक रायपुर से कार्यालयीन दिवस में समय 11 बजे से 3 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अंतिम चयन 6 एवं 7 जुलाई को पूर्व माध्यमिक शाला बाजार चौक गोगांव रायपुर में सुबह 9 बजे से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया 10 बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें उछाल परीक्षण, सिट अप, पुश अप, शरीर के ऊपरी भाग को मोड?ा, शटल दौड़, दृसहन शक्ति परीक्षण (400 मीटर, 800 मीटर दौड़), लम्बी कूद, बॉल थ्रो, स्टेडड़ीग ब्राँड जम्प, 50/100 मीटर दौड़ शामिल है। छात्रों को चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिये उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साईज का फोटो लाना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया हेतु छात्रों को स्पोर्ट किट (टी शर्ट, निकर, जूता) में उपस्थित होना होगा।
उन्होंने बताया कि चयनित छात्रों को प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक एवं शाम 4 बजे से सूर्यास्त तक खेल मैदान में अभ्यास करना अनिवार्य होगा। प्रवेशीत छात्रों को नि:शुल्क सुविधाए:- आवास, नाश्ता, भोजन, गणवेश, ट्रेक-सूट, जूता-मोजा, एवं शिष्यवृत्ति तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली अन्य सुविधाए प्रदान की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिये गोगांव खेल परिसर के कोच से मो.नं. 9752126662 एवं अधीक्षक से मो. नं 91-8839143320 पर कार्यालयीन अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है।