बीजापुर। जिले के रेसिडेंशियल विद्यालयों में लगातार आदिवासी छात्र छात्राओं की बीमारी से मौत हो रही है, अब बीजापुर मुख्यालय में स्थित कन्या रेसिडेंशियल विद्यालय की एक छात्रा की मौत हो गयी है, मुख्यालय की स्थिति ऐसी है तो अन्य क्षेत्रों की कल्पना करना भी मुनासिब नही होगा ।
बीजापुर जिला मुख्यालय में स्थित कन्या रेसिडेंशियल विद्यालय में कक्षा तीन में अध्यनरत एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि मुख्यालय में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ सुसज्जित जिला अस्पताल है, इसके बावजूद समय मे उपचार नही करना समझ से परे है । इस मौत के पिछे लापरवाही सबसे बड़ा कारण है, यदि समय पर छात्रा का उपचार कराया गया होता तो छात्रा की मौत नही होती । जिले के रेसिडेंशियल विद्यालयों में लगातार छात्र छात्राओं की बीमारी से मौत हो रही है, इसके बावजूद सम्बंधित विभाग मूक दर्शक बना हुआ है, किन्तु इस बार जिला मुख्यालय में आदिवासी छात्रा की मौत हुई है, देखना है विभाग इस मामले को लेकर कितना गम्भीर है, क्या अब भी कोई कार्यवाही होगी या पहले की तरह मामला रफा दफा कर दिया जायेगा ।