चातुर्मास हेतु छत्तीसगढ़ में पद विहार कर रहे जैन साधु साध्वियों को पूरी सुरक्षा दी जावेगी – बघेल

रायपुर। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति , सकल जैन समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवास कार्यालय में मुलाकात कर आगामी 14 जुलाई से आरम्भ हो रहे चातुर्मास हेतु छत्तीसगढ़ पधार रहे विभिन्न जैन साधु साध्वियों को पद विहार के दौरान समुचित सुरक्षा प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि इस वर्ष जुलाई माह से आरम्भ हो रहे चातुर्मास हेतु मुख्य रूप से आचार्य 108 विद्यासागर जी गुरुभगवंत के छत्तीसगढ़ आने की संभावना है , राष्ट्रसंत ललितप्रभ जी व राष्ट्रसंत चन्द्रप्रभ जी , आचार्य 108 विशुद्ध सागर जी , मुनिश्री शाम्य तिलक जी , गुरुभगवंत रविन्द्र मुनि जी , जैन साध्वी गुणदर्शिता जी , साध्वी स्नेहयशा जी , सुभद्रा जी शुभंकरा जी म सा अपनी साध्वियों के साथ चातुर्मास हेतु पद विहार कर छत्तीसगढ़ पधार रहे हैं , इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के अनेक नगरों में भी जैन चातुर्मास के लिए गुरुभगवंतों का आगमन निश्चित है। सभी साधु साध्वियों के पद विहार जून व जुलाई के प्रथम सप्ताह में होने हैं।
ज्ञात हो कि जैन गुरुभगवंत प्रात: 5 बजे से पद विहार आरम्भ कर देते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि सभी साधु साध्वी गुरुभगवंत को पद विहार पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जावेगी। सभी गुरुभगवंत हमारे पूज्यनीय व पथप्रदर्शक हैं आप सभी गुरुभगवंत के आशीर्वाद व तपोबल से छत्तीसगढ़ उत्तरोत्तर प्रगति करेगा व सदैव सुखशांति बनी रहेगी। छत्तीसगढ़ में भाईचारा व सौहार्द्र का माहौल है जिसे बनाये रखना सरकार की जवाबदारी है। प्रतिनिधि मंडल में महेन्द्र कोचर , विजय चोपड़ा , विनोद जैन , विजय कांकरिया , नरेन्द्र जैन गुरुकृपा , चन्द्रेश शाह , सी ए संतोष जैन , प्रशांत तालेड़ा , अरुण कोठारी , तरुण कोचर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *