बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होगा। रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया जायेगा।आलिया भट्ट ने पोस्ट शेयर कर ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा किया है। आलिया ने कैप्शन में लिखा, सिर्फ 100 दिनों में ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन आपका होगा। ट्रेलर 15 जून को आएगा। गौरतलब है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर ने फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। फिल्म को प्रमोट करने के लिए रणबीर और अयान विशाखापट्नम पहुंचे हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस सुपरनैचुरल साई-फाई फिल्म में रणबीर कपूर सुपर पावर शिवा के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, वहीं आलिया भट्ट ईशा की भूमिका में नजर आने वाली हैं। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 09 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।