भिलाई। मुम्बई की डांसर से अनाचार एवं लूट के मामले में सुपेला पुलिस ने फरार तीसरे आरोपी इवेन्ट मैनेजर को आज गिरफ्तार कर लिया है वहीं मामले में शामिल एक अन्य आरोपी कबीर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि, इवेन्ट कराने के नाम पर मुम्बई से बुलाई गयी युवती को रायपुर ले जाने के नाम पर ईवेन्ट मैनेजर के दोस्त कबीर, राज डे, कमलेश डांसर को लेकर कार से रायपुर निकले और रायपुर न जाकर अहिवारा के पास अनाचार किया। डांसर से 50 हजार रूपये नगद मोबाईल लूटकर पीडि़ता को एनआईटी के पास रायपुर में छोडक़र भाग खड़े हुये। महिला डांसर ने देर रात्रि आजाद चौक रायपुर थाना जाकर अपने साथ हुई आपबीती को बताया। आजाद चौक पुलिस ने जीरो पर अपराध दर्ज कर सुपेला पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपी राज डे व कमलेश को सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, इवेन्ट मैनेजर सोनू व मामले में शामिल कबीर फरार बताया जाता था। आज काफी मथा पच्ची के बाद इवेन्ट मैेनेजर सोनू को भी सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।