24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2259 केस दर्ज , केसों में 4.4 फीसदी कमी

नई दिल्ली। भारत में लगातर बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले में बीते 24 घंटों में कमी दर्ज की गई है. आंकड़ों को देखें तो COVID-19 के नए केसों में 4.4 फीसदी की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 2,259 मामले सामने आए हैं. ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,004 हो गई है. वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत की घटना सामने आई है. वहीं, गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों में 15,12,766 लोगों को वैक्सीन दी गई, इससे देश में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या 1,91,96,32,518 हो गई है.
बता दें कि बीते 24 घंटे में 375 एक्टिव मरीज कम हुए हैं. वहीं, 2614 लोगों ने कोरोना को मात दी है, ऐसे में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,92,455 हो गई है. गौरतलब है कि कल आए आंकड़ों के अनुसार भारत में COVID-19 के नए केसों में 29.2 फीसदी उछाल आया था. कुल 2,364 नए मामले सामने आए थे. वहीं, देश में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई थी.
आंकड़ों को देखें तो बीते कई दिनों के बाद कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है, जो राहत देने वाली है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय और हेल्थ सेक्टर के जुड़े लोग लगातार जनता से सचेत रहने की अपील कर रहे हैं.
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,31,31,822 हो गई है और अब तक कुल 5,24,323 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 15,044 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी हो गए हैं।
देश में अब तक कुल 4,25,92,455 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,91,96,32,518 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 15,12,766 डोज लगाई गई है।
दिल्ली का हाल
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 19 मई को 532 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.09 फीसदी हो गई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2,377 है। बुधवार को संक्रमण के 532 नए केस आए थे। इस दिन बीमारी के कारण एक भी मौत नहीं हुई, जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.13 फीसदी दर्ज किया गया।
कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी
बता दें कि, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हर दिन मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। रोजाना ही कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या हजारों के करीब मिल रही है। हालांकि, पहले के मुकाबले अब कोरोना का संक्रमण काबू में है और कोरोना महामारी की बिगड़ी स्थिति में हल्‍का सा सुधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *