कोण्डागांव। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में स्कूलो के छात्र-छात्राओं में विधिक जागरुकता लाने के उद्देश्य से जिले में लगातार विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में 06 दिसम्बर को महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महिला अधिवक्ताओं द्वारा लीगल लिट्रेसी क्लास का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से बातचीत में वक्ताओं ने कहा कि संविधान द्वारा सभी को कई प्रकार के अधिकार प्राप्त है, जिनसे अनभिग्य युवा इनका प्रयोग स्वंय के अधिकार प्राप्त करने के लिए नहीं कर पाते है। यदि युवा अपने अधिकारो के प्रति जागरुक होगा तो वह बेहतर कल का निर्माण कर सकेगा। इस अवसर पर कानूनी प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी भी दी इसमें मोटर व्हीकल एक्ट, नि:शुल्क विधिक सहायता, शिक्षा का अधिकार आदि के बारे में बताया तथा छात्राओं के विशेषत: गुड टच-बेड टच, टोनही प्रताडऩा, घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट आदि के संबंध में जानकारी देते हुए अच्छी तरह पढ़ाई करने की सलाह दी गई। इस मौके पर एडीपीओ निधि यादव, अधिवक्ता रुक्मणी नेताम, दीपा ठावरे, प्रभा मिश्रा, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।