नई दिल्ली। समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बाबा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है और मैं उनको नमन करता हूं।उन्होंने कहा कि सरकार दो करोड़ घर बनवाने जा रही है. लोगों का अब अपने घर का सपना जल्द पूरा होगा।पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने चुनाव जिताया था, क्योंकि हम सबका साथ और सबका विकास को लेकर चले और आगे भी चलते रहेंगे।पीएम मोदी ने कहा, ‘काले धन के अंधाधुंध प्रवाह ने रियल स्टेट सेक्टर की क्या हालत कर दी थी जो आप सभी को पता है।आज भी सैकड़ों हजारों लोग ऐसे हैं जो बरसों से EMI दे रहे हैं, किराए के घर पर रह रहे हैं और अपने सपनों के घर का इंतजार कर रहे हैं।रियल स्टेट सेक्टर को इस स्थिति से निकालने और अधूरे, अटके प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार ने हाल में एक स्पेशल विंडो बनाई है।इसके तहत 25 हजार करोड़ रुपये जुटाए जा रहे हैं।मुझे उम्मीद है मध्यम वर्ग के अपने घर का सपना जल्द पूरा होगा।