उन्नाव की घटना के विरोध में कांग्रेस का लोकसभा से वॉक आउट

नई दिल्ली। लोकसभा में उन्नाव दुष्कर्म मामले पर हंगामा हुआ है। कांग्रेस के सांसदों ने इस मुद्दे पर लोकसभा से वॉक आउट किया है। इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले को लोकसभा में उठाया। चौधरी ने उन्नाव दुष्कर्म मामले को उठाते हुए कहा कि उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता 95% जल चुकी है। देश में क्या चल रहा है? एक तरफ भगवान राम मंदिर बनाया जा रहा है और दूसरी तरफ सीता मैया को आग लगाई जा रही है। कैसे अपराधियों को ऐसा लगता है।
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि एक कानून के गठन की आवश्यकता है जिसके माध्यम से ऐसे (महिलाओं के खिलाफ अपराध) मामलों की सुनवाई सीधे सुप्रीम कोर्ट में हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निचली अदालतों से प्रक्रिया शुरू होती है, प्रक्रिया आगे बढ़ती है और मैं आपसे अपील करता हूं (अध्यक्ष) इस पर चर्चा के लिए एक समिति गठित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *