ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यालय पहुंचे, हुई 40 मिनट की गोपनीय बैठक

 गुना

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सक्रियता गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर अचानक बढ़ गई है. संसदीय क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पांच दिवसीय दौरा जारी है. गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यालय पहुंच गए. प्रताप छात्रावास स्थित केशव स्मृति भवन पहुंचे सिंधिया ने RSS के पदाधिकारियों के साथ 40 मिनट तक विचार विमर्श किया.  सिंधिया रात्रि 9 बजे संघ कार्यालय पहुंचे थे और ठीक 9 बजकर 40 मिनट पर कार्यालय के बाहर निकले. सूत्र बताते हैं कि संघ की शरण में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना संसदीय सीट को लेकर चर्चा की है.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात विभाग प्रचारक नितिन अग्रवाल, क्षेत्रीय कार्यवाह अशोक अग्रवाल, जिला संघ चालक गिर्राज अग्रवाल, सह संघचालक अशोक कुशवाहा से हुई. चालीस मिनट की मुलाकात बेहद गोपनीय रखी गई थी. जिस दौरान संघ कार्यालय में चर्चा का दौर चल रहा था, उस वक्त विधायक पन्नालाल शाक्य, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव कार्यालय के बाहर खड़े रहे.

RSS कार्यालय में केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलने की अनुमति दी गई.  जिले के पुलिस कप्तान संजीव कुमार सिंहा व प्रभारी कलेक्टर प्रथम कौशिक भी कार्यालय के बाहर पहरा देते रहे.

RSS कार्यालय पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का अचानक दस्तक देना गुना सीट पर दावेदारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले सिंधिया RSS कार्यालय की परिक्रमा लगाने लगे हैं.

धाकड़-किरार सम्मेलन में पहुंचे सिंधिया

वहीं, गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धाकड़ किरार सम्मेलन में समाज के लोगों को साथ देने की कसम खिलाई. सिंधिया ने कहा कि धाकड़ समाज को कहना चाहता हूं कि परिवार का मुखिया होने के नाते मैंने हमेशा आपका साथ दिया है. आपके साथ खड़ा रहा हूं. क्या आप मेरे साथ खड़े हो? धाकड़ हो धाकड़ की तरह जवाब दो. आप मुझसे जो मांगोगे मैं दूंगा. पूरी निष्ठा के साथ कोशिश करूंगा. पिछले 20 वर्षों से दे रहा हूं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *