IPS ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी अदा शर्मा

मुंबई

‘द केरला स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा की अगली फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अदा कढर ऑफिसर नीरजा माधवन के रोल में नजर आ रही हैं जो नक्सलियों के खिलाफ युद्ध छेड़ चुकी हैं। फिल्म के इस 1 मिनट 14 सेकेंड के टीजर में कढर नीरजा नक्सलियों पर बात करती नजर आईं।

अपने ऑफिस में सोल्जर एट वॉर लुक में बैठीं नीरजा कहती हैं, पाकिस्तान से हुए हमारे 4 युद्ध में हमारे 8 हजार 738 जवान शहीद हुए, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के अंदर ही नक्सलियों ने हमारे 15 हजार जवानों की हत्या की है? टीजर में नीरजा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पर भी बात करती हैं। वो कहती हैं, बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था और तब इसका जश्न मनाया गया खठव में। सोचिए हमारी देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत पर जश्न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच? बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ये नक्सली और उनका साथ दे रहे हैं बड़े शहरों में बैठे ये लेफ्ट, लिबरल, सूडो इंटेलेक्चुअल्स।

इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ा कर सरे आम गोली मार दूंगी.. चढ़ा देना फांसी पर..। अदा के अलावा फिल्म में इंदिरा तिवारी, विजय कृष्णा, यशपाल शर्मा, राइमा सेन और शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल शाह इसके प्रोड्यूसर हैं। अदा, सुदीप्तो और विपुल ने इससे पहले ‘द केरला स्टोरी’ पर साथ काम किया था। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *