शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में प्रोजेक्ट वर्क पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रदर्शन संपन्न

जांजगीर। विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में पोस्टर प्रेजेंटेशन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कालेज की प्राचार्य श्रीमती उमा नंदनी जयसवाल की अध्यक्षता में 150 विद्यार्थियों ने 116 प्रोजेक्ट वर्क का पोस्टर प्रदर्शित किया । जिसमें मुख्य रुप से इम्यून बूस्टर प्लांट डेकोक्शन ,वर्मी कंपोस्ट कल्टीवेशन, मशरूम कल्टीवेशन, ट्राइकोडरमा कल्चर, इफेक्ट आफ एजेटोबैक्टर इन डिफरेंट प्लांट, मेडिसिनल प्लांट कलेक्शन तथा एजोला कल्टीवेशन और 110 पोस्टर एवं हरबेरियम छात्रों के द्वारा बनाये गये।
छात्रों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा रोजगार उन्मुख एवं अनुसंधान पर आधारित शिक्षा की पहल की गई है जो कि प्रदर्शन में झलक रहा था। इस कार्यक्रम की मार्गदर्शन वनस्पति शास्त्र विभाग भास्कर चंद्रा द्वारा किया गया । प्राचार्य ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उक्त विषय के अध्ययन हेतु प्रेरित कर बधाई दी । इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल टीम के रूप में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों ने अहम भूमिका रही इसमें सी.आर.कोसले, श्रीमती सस्मिता बरगाह ,डॉ. जी.आर. भारती,श्रीमती पूनम कोरी, गंगाराम जोशी , वासुदेव एक्का,राजकुमार, राम रतन खूटे, लेख राम कोसरिया, डॉ.योगेश्वर बघेल, भास्कर चंद्रा, श्रीमती नीतू लहरें, सुश्री मैथिली पटेल, राहुल नायक एवं वरिष्ठ लिपिक श्रीमती दीपिका श्रीमोरे, बसंत एवं सभी छात्रा छात्राओं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *