राजगीर में जू सफारी के बाद अब तैयार होगा 4 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, बढ़ेंगे रोज़गार के अवसर

पटना। बिहार में इन दिनों पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह की योजना तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार नालंदा ज़िला के राजगीर को काफ़ी अहमियत दे रही है क्योंकि पर्यटन के लिहाज से राजगीर की अलग पहचान बन चुकी है। राजगीर शहर ऐतिहासिक धरोहरों की वजह से काफ़ी मशहूर है और अब पर्यटन के ऐतबार से आधुनिक तरह से विकसित किया जा रहा है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह ग्लास ब्रिज और जू सफारी जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। वहीं अब नीतीश सरकार ने अब राजगीर में 8.7 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड बनाने का फैसला लिया है।
13 सौ करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड राजगीर में एलिवेटेड रोड के निर्माण में कुल 13 सौ करोड़ रुपये की लागत आएगी। ग़ौरतलब है कि इस रोप-वे के पास उतरने और चढ़ने के लिए एलिवेटेड कारीडोर रोड पर रैंप भी बनाया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड के ज़रिए वनक्षेत्र से गुजरने वाले सैलानी हरे-भरे जंगलों का लुत्फ़ भी उठा सकेंगे। आपको बता दें कि राजगीर पर्यटन स्थल विकसित करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में से है। भारत सरकार की तरफ़ से राजगीर फोर लेन एलिवेटेड कारीडोर रोड को मंजूरी मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *